NEET Kya Hai? – जानिए NEET Exam व NEET Syllabus से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।
NEET Kya Hai:12 वीं कक्षा के बाद यदि आप चिकित्सा के क्षेत्र में जाने की सोच रहे हैं तो आपको यह पता होना जरूरी है कि NEET क्या है? NEET Exam, What is NEET Examination in Hindi? NEET Information in Hindi, नीट एग्जाम का मतलब क्या होता है: आजकल मेडिकल फील्ड का स्कोप बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है इसीलिए विद्यार्थी अपना करियर मेडिकल फील्ड में बनाने की सोचते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे कि नीट क्या होता है? इसकी तैयारी कैसे करें? NEET Ka Exam Kaise Hota Hai? नीट कितने साल का होता है?
NEET परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी होना जरूरी है क्योंकि इस
परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही विद्यार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा
संचालित मेडिकल संस्थान में प्रवेश दिया जाता है। इसीलिए इस लेख को अंत तक पढ़े और
नीट परीक्षा क्या है? NEET in Hindi परीक्षा के बारे में विस्तार से जानें।
इसके अलावा अगर आप NEET 2021 Syllabus जानना चाहते है तो इसमें पोस्ट
में NEET Syllabus की जानकारी तथा NEET 2021 Exam Date कब है, साथ ही NEET 2021
Form Date कब तक भर
सकते है पूरी जानकारी दी गयी है।
NEET (नीट) राष्ट्रीय स्तर की एकमात्र प्रवेश परीक्षा है जिसे NTA (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) के
द्वारा आयोजित किया जाता है। NEET Exam को पास करने के बाद ही विद्यार्थी को डॉक्टर बनने के लिए
मेडिकल कॉलेज में MBBS (मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी), BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) और Ayush (आयुर्वेद) जैसे कोर्सो में
प्रवेश मिलता है।
नीट की पूरी जानकारी हिंदी में जानने के लिए इस लेख को पढ़ना जारी
रखें।
NEET 2021 Exam Date NEET 2021 Form Date
NEET Exam क्वालिफिकेशन की बात करें तो
इसके लिए 12वीं में
कम से कम 50% अंको से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु 17-25 वर्ष से बीच होनी चाहिए।
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का आधार कार्ड होना चाहिए।
अब यदि आप सोच रहे होंगे कि NEET Kitne Saal Ka Hota Hai?
NEET सिर्फ एक एंट्रेंस एग्जाम होता है। यह परीक्षा साल में 1 बार मई माह में आयोजित की जाती
है। परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को अच्छे मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलता है
और साथ ही जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते है उन्हें दुबारा अगले
साल परीक्षा देने का मौका दिया जाता है।
NEET Syllabus: Physics, Chemistry, Zoology और Botany प्रत्येक विषय में से 45 सवाल पूछे जाते हैं। यह 45 सवाल 180 नंबर के होते है। इसका मतलब यह
है कि चार विषयों में से पूछे गए प्रत्येक विषय के 45 सवालों का टोटल यह पेपर 720 नंबर का होता है।
NEET परीक्षा में माइनस मार्किंग भी
होती है। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं इसका मतलब यह है कि
प्रत्येक प्रश्न के साथ 4 विकल्प
होते हैं। यदि आप प्रश्न का सही उत्तर चुन लेते हैं तो आपको पूरे 4 अंक दिए जाते है वहीं यदि आपने
गलत विकल्प चुन लिया तो आपका एक नंबर और कट जाएगा।
इसका मतलब एक सवाल का सही जवाब देने पर 4 अंक मिलते है और गलत जवाब देने
पर आप उस प्रश्न के 4 नंबर और
अन्य प्रश्न का 1 नंबर
यानि टोटल 5 नंबर खो
देंगे। ध्यान रखें कि यदि आपको उस सवाल का सही जवाब पता है तो ही आप उस प्रश्न का
जवाब दें।
बहुत सारे उम्मीदवारों का यह सवाल होता है कि NEET परीक्षा कौनसी भाषा में होती है
या फिर Kya NEET Ka Exam Hindi Me Hota Hai?
NEET परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में सवाल पूछे जाते हैं।
यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सी भाषा में परीक्षा देना चाहते हैं।
NEET 2021 Exam Date राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा February
2021 में कभी
भी घोषित की सकती है। NEET Exam 2021 आधिकारिक प्रवेश Notification और Application
Form भी जल्द
ही जारी होने की उम्मीद है। NEET 2021 Form Date अनुमानित तिथि February
2021 के अंतिम सप्ताह में बताई जा रही है।
तो दोस्तों आज के इस लेख में बस इतना ही। आपको हमारा यह लेख NEET Details
in Hindi कैसा लगा
हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही यदि आप अपनी कोई राय भी
हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।
THANK
YOU
Copyright (c) 2021 Sachin Jogesh All Right Reseved
0 टिप्पणियाँ